Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मानस यात्रा पहुंची खरगोन आयोजक द्वारा किया विद्वानों का सम्मान

मानस यात्रा पहुंची खरगोन आयोजक द्वारा किया विद्वानों का सम्मान       

नशा की प्रवृत्ति से अमूल जीवन नष्ट हो रहा है -आचार्य सुरेंद्र



 उमेश चौबे ,खरगोन -श्री रामचरितमानस विद्यापीठ द्वारा संचालित मानस यात्रा के ग्राम खरगोन पहुंचने पर आयोजक भगवान सिंह धाकड़, पूर्व सरपंच द्वारा पुष्प मालाओं से विद्वानों का सम्मान कर उत्साह पूर्वक अगवानी की ,इस अवसर पर सत्संग सभा आयोजित की गई ,जिसमें मानस आचार्य सुरेंद्र कुमार शास्त्री ,ने बताया कि ज्ञान के माध्यम से व्यक्ति अपना स्वयं का कल्याण कर सकता है ,लेकिन भक्ति के बिना सभी का कल्याण संभव नहीं हो सकता,  मानस के उत्तरकांड में काग भूसूंडी गरुड़ संवाद की व्याख्या करते हुए बताया कि ईश्वर का बनाया हुआ ब्रह्मांड है जिसमें भिन्न-भिन्न सृष्टि विस्तार की रचना मिलती है लेकिन प्रभु श्री राम एक ही हैं जिनकी भक्ति सात्विक आहार, आचार ,विचार से सरलता से प्राप्त होती है, मानस आचार्य ने आवाहन किया कि आज नशा की प्रवृत्ति बहुत देखने में मिल रही है, जिससे व्यक्ति, परिवार, ग्राम और क्षेत्र का विकास न होकर बिनाश हो रहा है, हम सबको नशा प्रवृत्ति की आदत को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है, सत्संग सभा मैं धर्माधिकारी राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, हरिदास संगीताचारी, नर्मदा प्रसाद रामायणी, केशव प्रसाद शास्त्री, सुदामा प्रसाद शर्मा ,कैलाश दुबे, योगेश पांडे, ने संस्कृति ,संस्कार के साथ नशा मुक्त जीवन जीने पर अपने विचार प्रकट किये, राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी एवं बी पी कोष्टी ने  नशा मुक्ति संस्कारित, जीवन पद्धति अपनाने हेतु प्रेरित स्वरचित गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर किया, यात्रा संयोजक चतुरनारायण रघुवंशी अधिवक्ता, ने बताया कि नव वर्ष में प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से नशा मुक्ति पर विशेष अभियान गांव गांव में चलाया जाएगा , सत्संग विश्राम पर मानस ग्रंथ की मंगल आरती में समाजसेवी कैलाश पटेल सिमरिया, राघवेंद्र सिंह बड्डू भइया, सुरेश चंद्र शर्मा पूर्व कृषि अधिकारी, नेकराम जरारिया, उमाशंकर उपाध्याय, भूषण सिंह सरपंच, नागेंद्र पटेल ,भगवान सिंह पिपरिया, घनश्याम पटेल, राजेश पाराशर, राम प्रकाश शर्मा, नेतराम कौरव, केशव प्रसाद शर्मा ,धीरेंद्र सिंह सरपंच, चंद्रकांत शर्मा, सीताराम रजवाड़ा, तीरथ धाकड़, वीरेंद्र पटेल, फूल सिंह धाकड़, ओंकार सिंह पूर्वशिक्षक, रामनाथ जनपद सदस्य, बलदेव रघु, भूपेंद्र शर्मा, निखिल कुशवाह, सहित आसपास ग्राम  से पधारे हुए सत्संग प्रेमी श्रोताओं ने सत्संग श्रवण कर प्रसाद ग्रहण किया,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ