उदयपुरा बरेली विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने स्वयं कार्यकर्ता को अपने हाथ से पहनाये जूते
सभ्यता, सज्जनता ओर सहजता की मंत्रीजी वने मिशाल कभी सोचा भी नहीं था ऐसा विधायक और मंत्री बरेली में जन्म लेगा।
उमेश चौबे,बरेली।उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र 140 में पहली बार विधायक की जीत का शहरा फिर मंत्री पद से गौरवान्वित करने वाले नवयुवकों के दिलों की धड़कन नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने रामलीला मैदान बरेली में अपने भाषण में वताया कि जब मैं भाजपा से टिकट मांग रहा था तब एक कार्यकर्ता माधोसिंह धाकड़ ने कहा था भैया मैं आज से नंगे पैर रहूंगा जब चुनाव जीत जाओगे तब ही पैरों में जूता पहनूंगा आगे सहजता दर्शाते हुये उस कार्यकर्ता को मंच से वुलाते हुये कहा भैया माधोसिंह जी टिकट भी मिल गया विधायक भी वन गया और मंत्री भी वन गया अब तो पैरों को तकलीफ़ मत दो ओर माधो सिंह को मंच पर वुलाकर नये जूते अपने ही हाथों से पहनाकर एक कार्यकर्ता को इतना सम्मान एक मंत्री होने के वाद दिया ये नरेन्द्र शिवाजी पटेल की महानता का परिचय है पटेल ने हंसमुख स्वभाव से गरीब से गरीब कार्यकर्ता को अपने सीने से लगाकर क्षेत्र वासियों के दिलो को जीत लिया पर अब देखना यह है कि क्षेत्र के विकास की दौड़ कहां तक होती है वैसे लोगों को अब बड़ी उम्मीद है कि जल्द ही बरेली जिला वन जायेगा रेलवे लाईन भी गति पकड़ेगी नगर की तस्वीर भी नया रूप धारण करेगी।
0 टिप्पणियाँ