सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक देवेन्द्र पटेल ने सुल्तानगंज क्षेत्र वासियों को आभार व्यक्त किया
उमेश चौबे,बेगमगंज।सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र पटेल ने समस्त वरिष्ठ साथियों सहित जन आभार यात्रा के नागरिकों के विशाल जनसमूह के साथ कस्बा सुल्तानगंज मजगुवा बम्होरी टीटोर रहमा सोहनपुर पिपलिया बिचौली आदि ग्रामों में अपार स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास के लिएखुद को सौभाग्यशाली समझते हे, विधानसभा क्षेत्र के सभी परिवार जन हमेशा साथ हैं और हर कदम पर आपका भाई आपका बेटा देवेन्द्र पटेल आपके साथ हे, विधायक बोले कि आपका आशीर्वाद ही मेरी *ताकत है जो आपकी सेवा करने के लिए नई ऊर्जा देती है।
0 टिप्पणियाँ