सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में देवनगर ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
उमेश चौबे,देहगांव।जिले के सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत देवनगर में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सम्पन्न हुआ। देवनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा आईईसी वैन प्रचार रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन शिविर का शुभारंभ किया।
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित हो रहा है, लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरण के साथ ही ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे कि जो पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से शेष रह गए हैं। उन्हें भी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण, जनकल्याण की योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों को मिल रहा है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर नागरिकों के जीवन में बदलाव आ रहा है, उनका आर्थिक विकास हो रहा है। शिविर में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। शिविर स्थल पर अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा शिविर में आए ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
धौखेड़ा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, मुख्य अतिथि उदयपुरा विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने वितरित किए योजनाओं के हितलाभ
बाड़ी विकाखण्ड की ग्राम पंचायत धौखेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उदयपुरा विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने सर्वप्रथम आईईसी वैन का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके उपरांत कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों के बारे में संबोधित किया गया। उन्होंने शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ