पाठशाला में ताला, शिक्षक नदारत, छात्रों का भविष्य खतरे में
उमेश चौबे,गैरतगंज।रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला भानपुर गढ़ी में शिक्षकों की मनमर्जी के चलते शालाओं ताला लगाकर शिक्षक गायब।रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला भानपुर गढ़ी में शिक्षकों की मनमर्जी के चलते शिक्षक शालाओं में दोपहर के बाद ताला लगाकर घर चले जाते हैं।सूत्रों से मिली जानकारी से अनुसार शिक्षक सुबह भी लेट शालाओं में पहुंचते हैं और समय से पहले दोपहर में ही ताला लगाकर गायब हो जातें हैं।
सवाल यहां पर यह खड़ा होता है कि ऐसी शालाओं में क्या कभी वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा नहीं होता है क्या।क्या अधिकारियों से अच्छे संबंध होने के कारण शिक्षक अपनी मनमर्जी से समय से पहले शाला बंद कर भाग जाते हैं।क्या शिक्षक जानबूझकर शासकीय नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं।क्या एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे होने के कारण शिक्षकों की आदत हो गई है शासकीय नियमों के विरुद्ध जाने की।अब देखना यह है कि क्या शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे शिक्षको पर कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर लीपापोती कर मामले को दबाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ