Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आश्वासन से चल रही है आंगनबाड़ी केंद्र की रसोई

राहतगढ़ विकास खंड के अंतर्गत आने वाली आंगन वाड़ी केन्द्र मानकी सलैया मे महिला न्याय के भटकती हुई




उमेश चौबे,सागर राहतगढ़।हम बात कर रहे हैं  गोविंद सिंह राजपूत मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री के क्षेत्र में राहतगढ़ विकास खंड के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्र में एक महिला न्याय के परेशान लगभग 2 साल से आंगनबाड़ी में खाना अपनी तरफ से खिला रही थी अधिकारियों ने आश्वासन दे देकर 2 साल तक खाना उसकी तरफ से आंगनबाड़ी में बच्चों को खिलवाया और अभी तक उसे एक अनाज का दाना तक मिला ओर ना ही कोई सैलरी मिली बस आश्वासन मिला आखिर आश्वासन से वह गरीब महिला अपना कैसे पालन पोषण करे।

वह महिला बाल विकास अधिकारी,फूड इंस्पेक्टर,और कलेक्टर तक शिक़ायत कर चुकी हैं पर किसी के माध्यम से भी अभी तक उस गरीब बेसहारा महिला को न्याय नहीं मिला बस आश्वासन ही दिया जा रहा है अब देखना यह है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के माध्यम से महिला को न्याय मिल पायेगा या फिर अधिकारी कर्मचारी इसी तरह आश्वासन ही देते रहेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ