रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली एकीकृत माध्यमिक शाला हपसिली में शिक्षकों की मनमानी के चलते शाला में ताला लगाकर शिक्षक गायब बच्चों का भविष्य अंधकार में है
उमेश चौबे , बेगमगंज हपसिली ।हम बात कर रहे हैं रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले एकीकृत माध्यमिक शाला हपसिली शिक्षको के मनमानी के चलते शाला में ताला लगाकर शिक्षक गायब हो जाते हैं बच्चों का भविष्य अंधकार में है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक आए दिन शाला से गायब रहते हैं राजनीतिक संबंध एवं वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे ताल मेल के चलते शिक्षक शाला में ताला लगाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं आश्चर्य चकित करने वाली बात तो यह है कि शाला प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए बगैर गायब रहते हैं।
सोचने बाली बात यह है कि एकीकृत माध्यमिक शाला होने के बाद क्या शाला में एक ही शिक्षक है और अगर शाला में और भी शिक्षक है तो शाला में ताला लगाकर करीब 3.40 बजें ही शाला प्रभारी गायब थे।अब देखना है यह है कि क्या वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ऐसे शिक्षको पर कोई कार्रवाई की जाती है या फिर लीपापोती करके मामले को दवाया जाएगा।ग्राम वासी परेशान हैं अगर इन शिक्षकों की शिकायत करते हैं तो शिकायत वापिस लेने के लिए दवाव बनाते हैं।
0 टिप्पणियाँ