Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिलवानी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शालाओं में ताला लगाकर शिक्षक गायब बच्चों का भविष्य अंधकार में


सिलवानी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शालाओं में ताला लगाकर शिक्षक गायब बच्चों का भविष्य अंधकार में 



उमेश चौबे,सिलवानी।सिलवानी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शालाओं में शिक्षकों की मनमर्जी के चलते ताला लगाकर शिक्षक गायब बच्चों का भविष्य अंधकार में है ।सिलवानी ब्लाक में मनमर्जी के चलते शासकीय प्राथमिक शालाओं के  शिक्षक स्कूलों में ताला लगाकर गायब रहते हैं बच्चों का भविष्य अंधकार में है।

हम बात कर रहे हैं प्राथमिक शाला मढिया पगारा में पदस्थ शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं आज दिन सोमवार को समय 12.30 मिनिट पर शाला में ताला लगा हुआ था जब शिक्षक से बात की गई तो शिक्षक का कहना है कि मैं स्कूल में अकेला शिक्षक हूं सिलवानी बी आर सी पेपर लेने आया हूं और जब भी कोई काम हो तो मजबूरी है मुझे ताला लगाकर आना होता है साथ ही जब जनशिक्षक राजू चौरसिया से बात की गई तो उनका भी कहना है कि जहां जहां एकल शिक्षक शाला है वहां सभी जगह ताला लगा हुआ है और जब संकुल प्राचार्य से बात हुई तो उनका भी कहना रहा कि अकेला शिक्षक है इसलिए ताला लगा होगा खबर चलने से कुछ नहीं होगा ।

अब यहां खड़ा होता है कि अगर एकल शिक्षक शाला है तो वहां पर संकुल प्राचार्य को अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था नहीं करनी चाहिए थी ।क्या शाला में ताला लगाकर शिक्षक मुख्यालय पर आ सकते हैं।क्या संकुल प्राचार्य को एकल शिक्षक शाला में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था नहीं करनी चाहिए थी जिससे कि शाला बंद ना करना पड़े और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना हो।क्या संकुल प्राचार्य और जनशिक्षक का गैर जिम्मेदाराना जवाब कहा तक ठीक है।क्या जानबूझकर अधिकारी शिक्षकों को बचाने के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।अब देखना यह है कि क्या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे शिक्षक , जनशिक्षक, एवं संकुल प्राचार्य पर कोई कार्रवाई की जाती है या मामले को दबाया जाएगा और बच्चों के भविष्य साथ खिलवाड़ करने का सिलसिला चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ