Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर अरविन्द दुबे ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन की शपथ

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन की शपथ साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा आईसीयू वार्ड का किया निरीक्षण




उमेश चौबे,रायसेन।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर  अरविंद दुबे द्वारा जिला अस्पताल में चिकित्सकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं नागरिक के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  विकास शहवाल, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ, एसडीएम  मुकेश सिंह सहित चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। दिनांक 24 दिसम्बर को रविवार तथा दिनांक 23 दिसम्बर को शनिवार एवं शासकीय अवकाश होने के कारण दिनांक 22 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन की शपथ दिलाई गई।

कलेक्टर अरविन्द दुबे ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा आईसीयू वार्ड का किया निरीक्षण




कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  विकास शहवाल भी साथ रहे। कलेक्टर अरविन्द दुबे ने जिला चिकत्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए  सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील रहे तथा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहें, जिससे कि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम  मुकेश सिंह सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ