Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिले में आईईसी वेन ग्राम पंचायतों तथा निकायों में पहुँचकर योजनाओं को करेगी प्रचारित

जिले में आईईसी वेन ग्राम पंचायतों तथा निकायों में पहुँचकर योजनाओं को करेगी प्रचारित

प्रभारी अधिकारी प्रोवश रंजन द्वारा आईईसी वेन का किया गया निरीक्षण



उमेश चौबे,रायसेन ।रायसेन जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही है। भारत सरकार द्वारा जिले में उपलब्ध कराई गई आठ आईईसी वेन द्वारा नगरीय निकायों के वार्डो तथा ग्राम पंचायतों में पहुंचकर केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 

जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी अधिकारी प्रोवश रंजन विश्वास आईओएएस आर्थिक कार्य विभाग भारत सरकार ने कलेक्ट्रेट परिसर में आईईसी वेन का निरीक्षण किया। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा आईईसी वेन हेतु बनाए गए रूट चार्ट तथा यात्रा की तैयारियों के बारे में अवगत कराया गया। इन आईईसी वेन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आईईसी वेन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा अपर कलेक्टर  अभिषेक दुबे भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ