बच्चों का भविष्य खतरे में डाल शिक्षक नदारत
उमेश चौबे,सिलवानी।रायसेन जिले की सिलवानी तहसील अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला सलैया परसौरा प्रतापगढ़ में पदस्थ शिक्षक पूनम गौर ज्वाईन करने के बाद आज तक 8 माह से शाला नहीं पहुंची।
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला सलैया परशुरा प्रतापगढ़ में पदस्थ शिक्षा का पूनम गौड़ अप्रैल माह में ज्वाइन करने के बाद से आज दिनांक तक साला नहीं पहुंची है शिक्षकों की मनमानी के चलते शासन प्रशासन मौन जैसा कि हम बता दें कि प्राथमिक शाला सलैया में लगभग 42 बच्चे हैं जहां पर एकमात्र शिक्षक की उपस्थिति है शासन के आदेशानुसार लगभग 20 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए लेकिन लेकिन प्राथमिक शाला सलैया में 42 बच्चे होने के बाद भी वहां एक ही शिक्षक पदस्थ है और दूसरे शिक्षक अपनी मनमर्जी के चलते शाला नहीं पहुंचती है अब एकमात्र शिक्षक बच्चों को पढ़ायेगा या एफ एल एन की ट्रेनिंग लेगा या शाला के दूसरी जानकारी देने में व्यस्त रहेगा।
अब देखना यह है कि क्या शिक्षा विभाग शिक्षक पर कोई कार्रवाई करता है या फिर किसी शिक्षक की व्यवस्था करता है।
0 टिप्पणियाँ