मप्र जनअभियान परिषद की संवाद योजना अंतर्गत जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
उमेश चौबे,रायसेन।मप्र जनअभियान परिषद जिला रायसेन द्वारा संवाद योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक मंगलवार को रायसेन में आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ मप्र जन अभियान परिषद के भोपाल संभाग प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव, भोपाल संभाग समन्वयक श्री वरूण आचार्य तथा जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिले के समस्त विकासखण्ड सॉची, गैरतगंज, बेगमगंज, बाडी, सिलवानी, औबेदुल्लागंज एवं उदयपुरा की नवांकुर संस्था, परामर्शदाता एवं ब्लॉग समन्वयक की सेक्टरवार बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संस्थाओं के कार्य एवं अपने ग्राम विकास की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभी संस्थाओं द्वारा त्रैमासिक बैठक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं समस्त संस्थाओं के कार्य की समीक्षा की गई। संभाग प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि जन अभियान परिषद तीन मंत्र स्वैच्छिकता, सामूहिकता एवं स्वावलम्बीन है। यह राष्ट्रजन, देश, प्रदेश एवं परिवार पर लागू होता है। सभी को मिलकर जन-जन से जुडकर, जनअभियान से जोड़ना है। गॉव-गॉव में स्वैच्छिक संगठन बनाना है। लक्ष्य मूल विचारधारा को वृहद करना है।
संभाग समन्वयक श्री वरूण आचार्य द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को सक्रिय कर ग्राम विकास की योजना में जनअभियान परिषद की भूमिका शासन की योजनाओं एवं जन कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राही तक ही पहॅुचाकर स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाना है। जिला समन्वयक श्री कल्याण सिंह राजपूत ने कहा कि विकसित भारत में ग्रामों की अहम भूमिका है। इसके लिये प्रस्फुटन, नवांकुर समितियों का पंजीयन, बैठक एवं बैठक में आयोजित किये जाने वाले मुख्य बिन्दुओं और जिला स्तर पर समन्वय बनाने के बारे में अवगत कराया। साथ ही त्रैमासिक रिपोर्ट, मासिक गतिविधियों का प्रतिवेदन भी लिया गया। बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विषेष कार्य करने हेतु निर्देष दिये गये। इसके अतिरिक्त जनअभियान परिषद की कार्ययोजना अंतर्गत बिन्दुवार किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा करते हुए 31 मार्च 2024 के लक्ष्य पूर्ण के निर्देष दिए गए। कार्यक्रम में सभी नवांकुर संस्थाएॅ, विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ