वृंदावन की परिक्रमा अतिक्रमण मुक्त कर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे सुविधा
बाधक बन रहे व्यवसाय कराए जाएंगे शिफ्ट, अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आरंभ- जिलाधिकारी
वृंदावन की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने के उद्देश्य से हटेंगे सभी अतिक्रमण- एसएसपी
अजय कुमार त्रिपाठी,मथुरा । मथुरा: वृंदावन के 11 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग के हेरिटेज स्वरूप को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थाओं पर चल रहे व्यवसाय से हैरिटेज स्वरूप को बिगड़ना पाया गया, पुलिस और नगर निगम को निर्देश दिए कि इनको दूसरे स्थान पर स्थानांतरण किया जाए।
अधीनस्थ अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया परिक्रमा मार्ग को हेरिटेज स्वरूप देने में कई बाधाओं का सामना फिलहाल करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर ज्यादातर लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण किए हुए हैं उनको हटाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दी गई है। परिक्रमा मार्ग में वेल्डिंग कार्य जैसे कई ऐसे व्यवसाय स्थापित है, जो परिक्रमा मार्ग के हेरिटेज स्वरूप को बिगाड़ रहे है। इनको दूसरे स्थान पर स्थानांतरण कराया जाएगा।
जल निगम ने परिक्रमा मार्ग में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। कई स्थानों पर खोदाई की गई, पर अभी मरम्मत का कार्य वहां नहीं कराई गई है। जल निगम ने फरवरी माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने का वायदा किया है। सड़क के मध्य और किनारों पर विद्युत ट्रांसफारमर और खंभे आ रहे हैं। इनको भी हटाया जाएगा। कच्ची परिक्रमा मार्ग पर कई दिक्कतें आ रही हैं। कई स्थानों पर अभी कनेक्टविटी नहीं है, वहां कनेक्टविटी भी की जाएगी। साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इसको और बेहतर बनाया जाएगा। अभी तक यहां 60 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनकी संख्या दोगुनी की जाएगी। घाटों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। कुछ स्थानों पर रोपे गए पौधे खराब हो गए हैं, उनके स्थान पर नए पौधे रोपे जाएंगे।टीन शेड की व्यवस्थाः वृंदावन में सप्तदेवालयों के दर्शन करने के लिए लाखों तीर्थयात्री आते हैं।
वृन्दावन मार्ग को बेहतर बनाने के लिए हुई समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सीईओ/उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप तथा नगर आयुक्त शशांक चौधरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वृंदावन परिक्रमा मार्ग के बेहतर बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में केसीघाट से रमनरेती चौकी तक अतिक्रमण एवं नाला नाली की साफ सफाई आदि का कार्य, केसीघाट से अतिक्रमण, धीर समीर आश्रम के सामने नाली एवं पाइप चौक की साफ सफाई , मोक्षधाम के सामने नाली एवं पाइप चौक की सफाई, सुदामाकुटी गौशाला के सामने ड्रेन कवर, जगन्नाथ मन्दिर के सामने अस्थाई झोपड़ी को हटाना, पानी घाट चौराहे पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण,पंचमुखी हनुमान के पास ड्रेन कवर, चामुण्डा मन्दिर मोड से भजन कुटी वृद्धा आश्रम तक अतिक्रमण एवं नाली की सफाई,राधामाधव गौशाला के सामने लगभग 80 मी0 में दुकानदारो का अतिक्रमण, कैलाश नगर चौराहे पर नाली एवं पाइप चौक होने के कारण गन्दगी की साफ सफाई, अटल्ला चुंगी पर अतिकमण, अटल्ला चुंगी चौराहे से रेलवे लाइन तक अस्थाई झोपड़ियां, सोहम आश्रम से रमनरेती चौकी तक अतिकमण,राधेश्याम आश्रम के पास नाली चौक, इमली तला के सामने अतिकमण एवं गन्दगी, सम्पूर्ण परिक्रमा रोड के दोनो तरफ सॉसर ड्रेन पर मिट्टी की साफ सफाई, जमी है। पानी की निकासी, उक्त परिक्रमा मार्ग में स्थापित प्रकाश बिन्दु का अग्रिम रख-रखाव एवं संचालन करने, 286 नग प्रकाश बिन्दु (120 वाट) एल.ई.डी. फिटिंग, 08 नग टाइमर स्विच आदि का कार्य कराना सुनिश्चित करें।ड्रेनेज एवं सीवरेज ईकाई जल निगम, को निर्देश दिए कि वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में जल निगम के द्वारा गहरी सीवर लाइन डालने के कारण लगभग 1 कि0मी0 लम्बाई में वृन्दावन परिक्रमा मार्ग पर निम्न स्थानों पर परिक्रमा मार्गों को क्षतिग्रस्त को तत्काल सही कराया जाए, परिक्रमा मार्ग स्थल पर जल निगम द्वारा गहरी सीवर लाइन खोदने के कारण उ०प्र० ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के अन्तर्गत मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण मथुरा में कार्यों के अन्तर्गत कच्ची परिक्रमा मार्ग का पाथ-वे, लाल पत्थर के कर्व स्टोन, सोसर ड्रेन,एफ०आर०सी० कवर, लाल पत्थर की बैंच,सडक के किनारे इण्टलॉकिग की टाइल्स, लाल पत्थर के बोलार्ड,सी.सी. टी.वी. कैमरे हेतु ओ.एफ.सी. केबिल एवं स्पीकर, प्रकाश बिन्दु हेतु विद्युत केबिल एवं दो विद्युत पोल सहित क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको शीघ्र ठीक कराया जाए।
वृन्दावन परिक्रमा मार्ग पर सी.सी.टी.वी. एवं पी.ए. सिस्टम की स्थापना का कार्य उ०प्र० ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अन्तर्गत मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि 18 पी.टी. जैड कैमरे,120 बुलैट कैमरे एवं 70 स्पीकर,कन्ट्रोल रूम, बाढ़ से कैमरो हेतु बनाये गये चैम्बरों एवं डी.डब्लू.सी. पाइप लाइन में पानी भरने के कारण कैमरों का संचालन बन्द हो गया, तथापि प्राधिकरण द्वारा एक इलैक्ट्रिशियन / ऑपरेटर हस्तान्तरण के पश्चात् भी कन्ट्रोल रूम पर तैनात कर रखा है, जिसके द्वारा कैमरों आदि का दैनिक संचालन भी किया जाता है, वर्तमान में लगभग 30 कैमरे कार्यरत है।
उक्त समस्त कैमरों का संचालन एवं रख-रखाव हेतु अवस्थापना निधि से रु. 45.00 लाख की धनराशिप्राधिकरण द्वारा पुलिस विभाग को उपलब्ध करायी गयी थी, किन्तु पुलिस विभाग द्वारा रख-रखाव एवं संचालन अभी तक प्रारम्भ नही किया गया है।उक्त कार्य के रख-रखाव एवं संचालन कराना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ