Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरकारी अस्पतालों में अव्वल मंडीदीप सिविल अस्पताल

मंडीदीप सिविल अस्पताल को मिला देश के शास. स्वास्थ्य संस्थानों का श्रेष्ठतम सम्मान

 



उमेश चौबे,मंडीदीप रायसेन।जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के सिविल अस्पताल मण्डीदीप को देश के शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों का श्रेष्ठतम सम्मान मिला है। उल्लेखनीय है कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलने की एसेमेंट करने की लिए भारत सरकार दिल्ली की टीम द्वारा मंडीदीप सिविल अस्पताल का दिनांक 22 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 में 03 दिवस तक अस्पताल में रुककर स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया गया। 


टीम द्वारा सिविल अस्पताल के सभी 12 विभागों का सूक्ष्म परीक्षण किया गया। जिसके उपरांत 04 जनवरी 2024 को भारत सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन दिल्ली द्वारा सिविल अस्पताल मण्डीदीप को गुणवत्ता की श्रेष्ठतम प्रमाण पत्र NQAS द्वारा सम्मानित किया गया है। सिविल अस्पताल मण्डीदीप यह उपलब्धि पाने वाला जिले का पहला शासकीय अस्पताल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ