ठिठुरन भरी ठंड में मुस्कान बाटता विश्व भारती विकास संस्थान द्वारा आयोजित मिशन मुस्कान
अमन तिवारी,कानपुर।विश्व भारती विकास संस्थान द्वारा आयोजित मिशन मुस्कान निशुल्क कंबल बैंक द्वारा आज ग्वालटोली में जरूरतमंद कामगार महिलाओं को कंबल पहनकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजन समाजसेविका तापसी चक्रवर्ती ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा करना ही राष्ट्र सेवा है संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नमामि गंगे विभाग के प्रदेश संयोजक श्री कृष्णा दीक्षित बड़े जी ने बताया कि संस्थान बैंक के माध्यम से विगत 15 वर्षों से जरूरतमंद लोगों तक सेवा पहुंच रहा है हम सब लोग मिलकर संकल्प ले किसी को ठंड में मरने नहीं देंगे आज घरों में चौका बर्तन करके अपना जीवन यापन करने वाली महिलाओं को कंबल पहनकर सम्मानित किया गया है बहुत ही पुण्य का काम कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरजा मिश्रा बनवारी लाल तिवारी अनूप चौधरी अतुल गुप्ता रश्मि शुक्ला करन यादव सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ