रायसेन सिलवानी के जंगलों में वनकर्मियों की मिलीभगत से बेशकीमती सागौन की अंधाधुंध कटाई
उमेश चौबे,सिलवानी रायसेन।रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत वाले वन परिक्षेत्र जैथारी बन मंडल रायसेन में वनकर्मियों की मिली भगत से जंगलों में वेशकीमती सागौन की अंधाधुंध कटाई चल रही है और वनकर्मियों को जानकारी तक नहीं है क्या यह वनकर्मी कभी क्षेत्र में नहीं जाते हैं क्या कभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कभी क्षेत्र का दौरा नहीं किया जाता है।
शिवराज सरकार में शिवराज सिंह चौहान स्वयं एक पेड़ रोज लाकर पर्यावरण को बचाने का अभियान चला रहे थे और अब लाखों करोड़ों के वेशकीमती सागौन को काटा जा रहा और अधिकारी मौन है अब देखना यह है कि क्या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे वनकर्मियों पर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं या फिर मामले को दबाने की कोशिश की जायेगी।सवाल यह भी है कि जो वेशकीमती सागौन की कटाई की गई है या चोरी की गई है तो इसकी क्षतिपूर्ति कैसे की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ