लोकसभा चुनाव में प्रमुखता से भागीदारी निभाने को तैयार नमामी गंगे प्रकल्प भाजपा:श्रीकृष्ण दिक्षित
नमामी गंगे की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक संपन्न
AB डिजीटल डेस्क।भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में नमामि गंगे विभाग की बैठक संपन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी मौजुद रहे । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने की ।
आज कानपुर बुंदेलखंड नमामि गंगे विभाग की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के पांच प्रमुख अभियानों में भी अपनी भागीदारी करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि मां गंगा की पवित्रता बाधित पर बीजेपी सरकार व प्रधानमंत्री के प्रयास से आज गंगा निश्चित रूप से अविरल एवं निर्मल हुई है। यह एक पुण्य का कार्य है इसलिए नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं को समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए । उन्होंने कहा कि भारत की 40% आबादी गंगा के पांच राज्यों में रहती है इसलिए गंगा को पवित्र बनाए रखना जरूरी है । उन्होंने कहा कि संगठन के नाते सभी को बूथ अभियान में भागीदारी करनी है नमो ऐप भी लोड करना है और पन्ना प्रमुख भी बनना है ।
नमामि गंगे विभाग के प्रदेश संयोजक श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि संगठन का पुनरीक्षण कर मंडल तक नमामि गंगे संगठन को मजबूती प्रदान करनी है जिससे चुनावी वर्ष मे नमामि गंगे की भागीदारी भी प्रमुखता से रहे । उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे स्थित बस्तियां गांव में गंगा में आश्रित जातियां केवट, मलहा ,माली आदि के बीच जाकर नमामि गंगे विभाग अभियान चलाएगी । बुंदेलखंड नमामि गंगे विभाग के क्षेत्रीय संयोजक शिव बोधन सिंह ने आए हुए सभी पदाधिकारी का आभार प्रकट किया । बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सह संयोजक पंकज त्रिवेदी, प्रदीप त्रिपाठी कृष्ण मोहन शुक्ला, रंजीत सिंह , कौशल सिंह अभिषेक दुबे, शंभू मिश्रा , अमन तिवारी, शैलेंद्र उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ