Indian idol winner वैभव गुप्ता का घर वापसी पे हुआ भव्य स्वागत
AB डिजीटल डेस्क।इंडियन आइडल के विजेता वैभव गुप्ता का गंगा बैराज से रोड शो निकला और जोरदार स्वागत हुआ। उसके बाद काफिला परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के लिए गया जहां पर बाबा के दर्शन कर ट्राफी को बाबा आनंदेश्वर के चरणों में अर्पित की।
इंडियन आईडल सीजन 14 के विजेता कानपुर शहर के वैभव गुप्ता का आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे गंगा बैराज पर भव्य स्वागत किया गया। वह मुंबई से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचें और वहां से कार से अपने घर के लिए रवाना हुए। इसको लेकर उनके परिवार के लोग, रिश्तेदार, पड़ोसी और शहरवासी मैं भारी उत्साह देखा गया ।
आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन किया
वैभव गुप्ता के पिता विष्णु गुप्ता ने बताया कि बेटा बाबा आनंदेश्वर का बहुत बड़ा भक्त है। वह रोज बाबा आनंदेश्वर के दर्शन के लिए जरूर जाता था। घर के पास शिव मंदिर के भी दर्शन करता था। इसलिए हम लोग आनंदेश्वर बाबा के दर्शन करते हुए कंपनी बाग होते हुए अपने निवास को प्रस्थान किया। इस दौरान कई जगह पर वैभव का स्वागत भी किया गया।
वैभव ने कहा कि"मेरा ये सफ़र बहुत ही कमाल का रहा. इंडियन आइडल की जर्नी लखनऊ से शुरू हुई थी क्योंकि मैंने अपना ऑडिशन वहाँ से दिया और फिर सेलेक्ट हुआ. मेरे पिता ने मेरे दिल की बात सुनी. मैं अपने घर, अपने शहर का नाम रोशन कर पाया."उन्होंने कहा कि वे लोगों की धारणा तोड़ने में कामयाब रहे.
वैभव गुप्ता ने बताया की, "मेरा परिवार मेरी कामयाबी से ख़ुश है. बस मुझे इसी बात की ख़ुशी है क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की. मेरे परिवार ने मेरे लिए बहुत कुछ सहा. ग्रैंड फ़िनाले में मेरा परिवार मौजूद था. उनकी आँखों में ख़ुशी के आँसू थे. वो रो रहे थे मेरे लिए. मेरी आँखों में भी आँसू थे."
ब
0 टिप्पणियाँ