लोकसभा 2024:नामांकन के पहले दिन भाजपा के अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने कराया नामांकन
अमन तिवारी,कानपुर।कानपुर में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अकबरपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले नामांकन कराने कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे,शुभ मुहूर्त 1:20 पर प्रत्याशी भोले ने नामांकन कक्ष में किया प्रवेश।
नामांकन के दौरान एक प्रस्तावक के प्रवेश पर पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने मे लगा दी थी रोक जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई नोंकझोंक,जीत के लिए देवेंद्र सिंह भोले ने कानपुर के सुप्रसिद्ध परमट आनंदेश्वर मंदिर से भरी हुंकार नामांकन से पहले प्रत्याशी ने भव्य जनसभा का किया आयोजन,जनसभा में राज्य मंत्री असीम अरुण, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित भाजपा के बड़े चेहरे हुए शामिल।
सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह भोले के जुलूस में हुए शामिल वहीं आचार संहिता के तहत नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ 5 लोगों का ही हुआ प्रवेश।
0 टिप्पणियाँ