खेत में फेंका मिला नवजात भ्रूण, कुत्तों ने नोच कर खा डाला
जिम्मेदार अधिकारियों के अनदेखी से एमएमप्राइवेट झोलाछाप अस्पताल कर रहे अमानवीय कृत्य
नवल अग्रवाल,मिर्जापुर।मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील विकासखंड हलिया अंतर्गत आने वाले देवरी बाजार के झरना गांव नाला के रपटे पर *नवजात भ्रूण* के फेंके जाने की सूचना मिल रही है ,जहां पर भ्रूण के अधिकांश अंश को कुत्तों ने नोंच कर खा लिया है, ऐसा वाकया तब चल रहा है जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं संबंधित अधिकारी सीएमओ इस संदर्भ में कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आते हैं, यह नवजात भ्रूण रात्रि में फेंका गया था, जानकारी हो कि यह रास्ता 24 घंटे चालू है आवागमन लगातार चलता रहता है लेकिन इसी बीच रात्रि में मौका पाकर किसी प्राइवेट झोलाछाप हॉस्पिटल के डॉक्टर ने भ्रूण हत्या कर भ्रूण को सफाई पूर्वक बीच रास्ते में फेंक कर अपना काम निकाल लिया, सुबह होते-होते लोगों की जानकारी होने से पहले ही कुत्तों ने इसे नोचकर खा लिया ,यदि पहचान स्पष्ट करना हो तो देवरी जैसे क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर इलाज करते नजर आते हैं और वही बेधड़क बेझिझक बिना डरे कानून हाथ में लेते हुए भी दिखते हैं लेकिन धन्य है मिर्जापुर के सीएमओ जो ना ही कहीं दौरा करते हैं और ना ही किसी झोलाछाप पर कोई कार्रवाई हो पाती है।
विगत दिनों इसी क्षेत्र में एक डॉक्टर के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी लिखा गया था,फिर भी ऐसे डॉक्टर बेधड़क अपनी अस्पताल संचालित कर रहे हैं और सरकार के निर्देश के विपरीत जोरो से भ्रूण हत्या कर रहे हैं ।
कुत्तों ने नोच कर ऐसा खाया कि अब कुछ भी नहीं बचा है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्णतया था, देखकर वहां से सब हट गए हटने के कारण कुत्तों ने इसका फायदा उठाते हुए पूरा का पूरा भ्रूण नौंच कर समाप्त कर दिया ।
मिर्जापुर के सीएमओ एवं (झोलाछाप नियंत्रक दल) ऐसे डॉक्टर पर करवाई कभी कर नहीं पाएगी, क्योंकि सूत्रों की माने तो उनके इच्छाओं की पूर्ति भी डॉक्टर कर देते हैं ।
0 टिप्पणियाँ