KANPUR CRIME:गरीब दुकानदार की चाकू से गोद गोद कर हत्या
आकाश गुप्ता,कानपुर।जाजमऊ थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे फुटपाथ पर बनी दुकान में रहने वाले नौकर की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करने के साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा उसके दो अन्य साथियों की तलाश शुरू की। पुलिस का कहना है कि मोहम्मद असलम जाजमऊ में फुटपाथ पर बनी अनीस की दुकान में रजाई भरने का काम करता था।
उसके दो अन्य साथी भी वही दुकान में ही रहते थे। बीती रात तीनों ने मिलकर शराब पी थी और वही दुकान में सोए थे।फुटपाथ पर बनी दुकान में सोने के दौरान ही संभवत तीनों के बीच में कोई विवाद हुआ और मोहम्मद असलम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होने पर जब मोहम्मद असलम के दोनों साथियों की तलाश की गई तो दोनों लापता मिले।
पुलिस मोहम्मद असलम के दोनों साथियों की तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों ने दुकान मालिक अनीश के ऊपर आरोप लगाया है कि वह मोहम्मद असलम के साथ आए दिन मारपीट करता था तथा धमकी देता था
बाईट-श्रवण कुमार(डी सी पी पूर्वी)
0 टिप्पणियाँ