Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Kanpur News:देर रात फिर आग ने मचाया कोहराम,कब जागेंगे जिम्मेदार

 Kanpur News:देर रात फिर आग ने मचाया कोहराम,कब जागेंगे जिम्मेदार





आकाश गुप्ता,कानपुर।कानपुर  थाना चकेरी के अंतर गत कोयला नगर चौकी के अंतर गत एक कबाड़ के गोदाम  में लगी आग लगने से मचा हड़कंप ,आग की लपटे व धुआं देख लोगों के पसीने छूट गए वहीं जानकारी मिलते ही थाना चकेरी की पुलिस और फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में जुट गयी जानकारी अनुसार गोदाम में प्लास्टिक  वा रेलवे के पटरी के नीचे बीछने वाली रिजेक्ट की गई लकड़ी भी थी।जानकारी के अनुसार गोदाम रोहित स्टील के नाम से फर्म है जिसमें बुधवार शाम करीब 9.30 बजे धुआं उठने लगा और आग की लपटे से क्षेत्र में अफरातफरी छा गयी ।


मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय ने बताया कि फैक्ट्री किसी जगमोहन नाम के व्यक्ति की हैं,फैक्ट्री रोहित स्टील के नाम से हैं । और आग लग भग दो घंटे से लगी है किन कारणो से लगी अभी पता नहीं है ।वहीं एफएसओ राहुल नंदन ने बताया की कोयला नगर चौकी के पास। एक कबाड़ का गोदाम है।उसमे जो रेलवे की पटरियों ने नीचे जो लकड़ियां जो लगा करती थी उसमे आग लगी है।एफएसओ राहुल  नंदन के अनुसार फायर बिग्रेड की पाच गाडियां आई है। जिसमें दो  अब आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ