भीषण मार्ग दुर्घटना में सड़क पार कर रही महिलाओं को तेज रफ्तार डग्गामार ओमनी ने मारी टक्कर,
आकाश गुप्ता,कानपुर।कानपुर के महराजपुर में हांथीगाव हाइवे फ्लाईओवर पर फतेहपुर की तरफ से कानपुर आ रही तेज रफ्तार डग्गामार इको वैन की टक्कर से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी, और एक महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी । टक्कर लगते ही तेज़ रफ़्तार इको वैन पलट गई जिसमें सवार सवारियां भी चुटहिल हो गयी, मौका देख कर वैन का ड्राइवर और सभी सवारियां छोड़ वहां से फरार हो गए ।
ये सभी महिलाएं हांथीपुर गाँव की निवासी थी और काम पर से लौट कर वापस अपने घर को जा रही थी महिलाएं फ्लाईओवर को पैदल ही पार कर रहीं थी ।
जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर गाँव मे पहुंची भारी संख्या में गाँव वाले हाइवे पर इकट्ठा होने शुरू हो गए ।
दुर्घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके ओर पहुंची और पुलिस जीप व एम्बुलेंस की मदद से घायलों को काशीराम अस्पताल भेज कर इलाज शुरू करवाया । गाँव हांथीपुर निवासी शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मृतकों में पूनम पांडेय 50 वर्ष, रूपा तिवारी 38 वर्ष, सरिता द्विवेदी 53 वर्ष, व घायलों में चंचल 30 वर्ष, अपर्णा द्विवेदी 17 वर्ष शामिल है ।
मौके पर एसीपी दिलीप कुमार पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद है । फिलहाल गाड़ी के नम्बर के आधार पर ड्राइवर और गाड़ी मालिक की खोजबीन करी जा रही है ।
बाइट - एस के सिंह (पुलिस उपायुक्त पूर्वी )
0 टिप्पणियाँ