"स्पेन की युवा ब्रिगेड ने 12 साल बाद जीता यूरो कप, इतिहास में रचा नया अध्याय"
विनायक दीक्षित,AB डिजीटल खेल डेस्क।बर्लिन में खेले गए यूरो कप फाइनल में स्पेन की युवा टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से करारी शिकस्त देकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया। 17 साल के लामिने यमाल और निको विलियम्स की जोड़ी ने फाइनल में इंग्लैंड को धराशाई कर दिया । पहले हाफ में दोनो टीम गोल रहित थी लेकिन यमाल और विलियम्स की जोड़ी ने 47वे मिनट में गोल दाग कर स्पेन को 1-0 से मैच में बढ़त दिला दी । इंग्लिश फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इंग्लैंड मैच में कमबैक जरूर करेगी क्योंकि इस टूर्नामेंट में एक गोल से पीछे रहने के बाद इंग्लैंड ने 🇳🇱 नीदरलैंड , 🇨🇭 स्विट्जरलैंड और 🇸🇰स्लोवाकिया जैसी टीमों को हरा कर फाइनल तक का सफर तय किया था और हुआ भी कुछ वैसा ही । कोल पाल्मर ने 73वे मिनट में गोल दाग कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई । स्पेन ने अपना आक्रमक खेल जारी रखा और 86वे मिनट में गोल कर इंग्लिश फैंस के सपनों को चकनाचूर कर दिया। 58 साल से ट्रॉफी के इंतजार में इंग्लैंड को फिर से निराशा हाथ लगी । 90वे मिनट में इंग्लैंड के मार्क गुही ने गोल पोस्ट की तरफ हेडर मारा लेकिन वहा पे मौजूद स्पेन के मिडफील्डर डैनी ओल्मो ने गोल होने से रोक लिया , इंग्लैंड के इस आखरी उम्मीद को ओलमो ने ध्वस्त कर दिया । इस जीत के साथ यूरो कप विजेता स्पेन अब विश्व कप 2026 जीतने के प्रबल दावेदार बन गए है।
यूरो कप की सबसे सफल टीम स्पेन
स्पेन ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चार खिताब जीत कर जर्मनी को पीछे छोड़ यूरो की सबसे सफल टीम बन गई है ।
🇪🇦 स्पेन : 4 (1964,2008,2012,2024)
🇩🇪 जर्मनी : 3 (1972,1980,1996)
🇮🇹 इटली : 2 (1968,2020)
🇫🇷 फ्रांस : 2 (1984,2000)
लामिने यमाल बने यूरो 2024 के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने जब अपने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी तब स्पेन के स्टारबॉय लामिने यमाल महज 2 साल के थे , लेकिन आज स्पेन के इस युवा खिलाड़ी के पास इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन से ज्यादा ट्रॉफी है । 4 असिस्ट और सेमी फाइनल में फ्रांस के खिलाफ गोल के साथ यमाल खेल जगत में चर्चा का विषय बन गए है । वह यूरो में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है ।
0 टिप्पणियाँ