Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद यंगिस्तान ने 4-1 से जीती सीरीज

पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद यंगिस्तान ने 4-1 से जीती सीरीज



विनायक दीक्षित,AB डिजीटल खेल डेस्क। जिम्बावे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय युवा टीम ने 4-1 से जीत हासिल करी । टी20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम 12 मैचों से अविजित चली आ रही थी लेकिन जिम्बावे के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भारतीय युवा टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जहा वह महज 116 रन चेस नही कर पाए थे और 102 के मामूली स्कोर पर पूरी भारतीय युवा टीम ढेर हो गई थी , लेकिन यंगिस्तान ने अगले मैच मे बहुत ही शानदार वापसी की जहा पर भारतीय टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए सीरीज के दुसरे मुकाबले में जिम्बावे को 234 रन का विशाल लक्ष्य दिया । भारतीय टीम की तरफ से अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा ने तेज तर्रार शतक मारा। यह जिम्बावे के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था । इस मैच को भारतीय टीम ने 100 रन के बड़े अंतर से जीता । सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 23 रन से जीत हासिल की , इस मैच में जिम्बावे टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर था , पर उनकी लचर फील्डिंग ने उन्हें मैच हरा दिया । 

सीरीज के चौथे मैच में भारतीय युवा टीम 152 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से मैच अपनी झोली में किया , इस मैच के स्टार परफॉर्मर यशस्वी जैसवाल रहे जिन्होंने 93 रन की तेज तर्रार पारी खेली । सीरीज के अंतिम मैच में जिम्बावे की गेंदबाजी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया । भारतीय टीम को 167 रन पर ही रोक दिया लेकिन उनकी उनकी खराब फील्डिंग और बैटिंग के कारण उन्हें यह मैच भी गवाना पड़ा । यंगिस्तान ने 42 रन की जीत के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली ।

जिम्बावे की टीम ने किया प्रभावित

यह वही जिम्बावे की टीम है जो अबकी बार के टी20 विश्व कप में क्वालीफाई करने से चूक गई थी , लेकिन सीरीज के पहले ही मैच में उसने विश्व विजेता भारतीय टीम को हरा दिया । हालाकि यह भारतीय टीम युवा थी , टीम में काफी नए चेहरो को मौका दिया गया था लेकिन ये युवा प्लेयर्स आईपीएल जो की विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग है उसमे अपने बेहतर प्रदर्शन से प्रभावित करने के बाद इस भारतीय टीम में जगह बनाई थी।

जिंबावे टीम के स्टार परफॉर्मर


1) ब्लेसिंग मुजरबानी :- जिम्बावे टीम के लंबे कद के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने अपने लंबे कद का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम के बलेबाजो को काफी परेशान किया । उन्होंने सीरीज में विकेटों के साथ साथ बड़ी किफायती गेंदबाजी भी की , उनके खिलाफ रन बनाने में भारतीय युवा बलेबाजो के पसीने छूट गए ।


 2)सिकंदर रजा :- जिम्बावे के कप्तान सिकंदर रजा ने पहले मैच में 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी लेकिन उनकी बलेबाज़ी ने इस सीरीज में काफी निराश किया ।


भारतीय टीम के नए चमकते सितारे


1)वॉशिंगटन सुंदर :- मैन ऑफ द सीरीज वॉशिंगटन सुंदर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है । उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए । जडेजा के संन्यास के बाद सुंदर को उनका विकल्प देखा जा रहा है लेकिन इस रेस में अक्षर पटेल उनसे काफी आगे है , जिन्होंने विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी ।


2) यशवस्वी जैसवाल : सीरीज में जैसवाल ने सिर्फ तीन मैच खेले लेकिन उन्होने तेज तर्रार बलेबाजी करते हुए सीरीज में 141 रन बनाए । रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद भारतीय टीम यशस्वी को उनका विकल्प देख रही है । 


3) मुकेश कुमार :- सीरीज के आखरी मैच में मुकेश कुमार ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई । इस सीरीज में उन्होंने कुल 8 विकेट 4 मैचों में लिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ