रिपोर्ट: आकाश गुप्ता
कानपुर नगर। कानपुर के प्रसिद्ध पनकी मंदिर में प्रसाद और फूल की दुकान लगाकर वहीं रह रही बुजुर्ग महिला सुधा ने पनकी महन्त के ऊपर आरोप लगाया है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर महन्त कृष्ण दास व जितेंद्र दास के खिलाफ शिकायत की है बुजुर्ग महिला सुधा देवी का कहना है कि पचासों वर्षो से वही निवास और गुजर बसर कर रही है लेकिन अब दोनों महंत उनकी दुकान को खाली कराकर किसी और को बेचना चाहते हैं।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि केडीए और पनकी मंदिर के बीच केश चल रहा है अभी किसी भी प्रकार से कोई भी दुकान खाली नहीं करायी जा सकती है लेकिन मंदिर प्रशासन लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने और भी कई बातों की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं।
बुजुर्ग महिला ने कहा कि इसलिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय आकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो अपने पुत्र और पोती के साथ पनकी मंदिर प्रांगण में आत्महत्या करने पर मजबूर होगी।
बाइट - सुधा देवी , बुजुर्ग पीड़िताबाइट - आशीष कुमार, पीड़ित
0 टिप्पणियाँ