Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश की बेटी मनु भाकर ने रचा इतिहास , पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल

 देश की बेटी मनु भाकर ने रचा इतिहास , पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल




विनायक दीक्षित,AB डिजीटल खेल डेस्क।2016 रिओ ओलंपिक में साक्षी मलिक , 2020 टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू और अब 2024 पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर , लगातार 3 ओलंपिक में भारत की बेटियों ने देश को पहला मेडल दिलाया है। 22 वर्षीय मनु भाकर ने कांस्य पदक जीत कर , सुनहरे अक्षरों से अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है । वह शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है । मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 221.7 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोरिया की *ओह ये जिन* ने 243.2 के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और उनकी हमवतन *येजी किम* ने भाकर को महज 0.1 के अंतर से हराकर सिल्वर मेडल जीता ।

मनु की जीत में भगवत गीता का अहम योगदान

"कर्म करो फल की चिंता मत करो" भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए इस श्लोक को मनु भाकर ने  अपनी सफलता का मंत्र बनाया । पेरिस में भारतीय तिरंगा लहराने वाली मनु को पिछले कुछ सालों से हार का सामना करना पड़ रहा था,   जिसके चलते वह इस खेल से सन्यास लेना चाहती थी, लेकिन अपने मुश्किल समय में उन्होंने गीता का सहारा लिया । पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद , उन्होंने ने अपनी सफलता का श्रेय भगवत गीता को दिया ।


Paris Olympic Day 2 :-

 शूटिंग और बैडमिंटन ने भारत को दी मेडल की आस , तीरंदाज़ी की महिला टीम क्वार्टरफाइनल में एकतरफा मैच हारकर हुई बाहर

शूटिंग :- 

मनु भाकर के बाद रमिता और अर्जुन से मेडल की आस । रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है । आज दोपहर 1 बजे भारत को पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल दिलाने के लिए शिरकत करेंगी । अर्जुन बबूता क्वालीफाइंग राउंड में सातवे स्थान पर रहे, जिसके चलते वह फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर गए है। आज दोपहर 3:30 बजे अर्जुन 10 मीटर एयर राइफल( पुरुष वर्ग ) के फाइनल राउंड में नजर आएंगे जहा भारत को मेडल दिलाना होगा अर्जुन का एकमात्र लक्ष्य ।


बैडमिंटन :-

 पी.वी सिंधु ने जीत से की अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत , एच.एस प्रणय ने भी जीता अपना पहला मैच*

पेरिस ओलंपिक मे अपने मेडल की हैट्रिक पूरी करने उतरी पी.वी सिंधु ने अपने पहले मैच मे शानदार शुरुआत की । मालदीव की फातिमा को 21-9 , 21-6 के स्कोरलाइन से हराया । भारत के शटलर एच. एस प्रणय ने भी बड़ी आसानी से अपना पहला मैच जीता । जर्मनी के फेबियन रॉथ को 21-18 , 21-12 के स्कोर से शिकस्त दी ।


टेबल टेनिस :- 

भारतीय ध्वजवाहक शरथ कमल अपना पहला मैच हारकर हुए बाहर , मनिका बत्रा ने जीत से की शुरुआत।

पेरिस ओलंपिक मे भारत के ध्वजवाहक रहे शरथ कमल से देश  को काफी उम्मीदें थी , पर उन उम्मीदों मे वह खरे नही उतर पाए । स्लोवेनिया के डेनी कोजूल ने  4-2 के स्कोर से शरथ कमल को हराया । हरमीत देसाई भी अपना राउंड ऑफ 62 मैच हारकर बाहर हो गए है। उन्हें मेज़बान फ्रांस के फेलिक्स के हाथो हार मिली ।मनिका बत्रा ने 4-1 की स्कोरलाइन से ऐना हर्सी को हराया । इस जीत के साथ उन्होंने राउंड ऑफ 32 के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।


रोइंग :-

 भारत के बलराज पंवर क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई , रेपेचेज मे दूसरे स्थान पर किया फिनिश*


बॉक्सिंग :-

 निखत जरीन ने जीता एकतरफा मैच , जर्मनी की बॉक्सर मैक्सी क्लोएटजर को 5-0 से हराया , राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ