भू माफिया से त्रस्त वृद्ध महिला ने मीडिया के सामने सुनाया अपना दर्द
85 वर्ष की वृद्ध महिला तकदीरन ने भूमाफियाओं से परेशान होकर कानपुर प्रेस क्लब में की वार्ता
योगी सरकार में भूमाफियाओं का आतंक जारी पीड़ित परिवार लगा रहा न्याय की गुहार
आकाश गुप्ता,AB डिजीटल डेस्क,कानपुर।:---योगी सरकार में भूमाफियाओं का आतंक रुकने का नहीं ले रहा नाम पीड़ित महिला दर दर की ठोकरे खाने के बाद पहुंची कानपुर प्रेस क्लब जहां पर प्रेस वार्ता कर पीड़ित में न्याय की गुहार लगाई पीड़ित ने बताया कि मुझको और मेरे नातियों को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है मेरी जमीन पीएसी लाइन चकेरी के अंतर्गत है जिसकी आराजी संख्या 1803 है जिसको कुछ भूमाफिया कब्जा करना चाहते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं रोहित यादव पुत्र राज बहादुर यादव जो आजाद सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव है वह अपने मित्रों व गुर्गों के साथ आकर मेरी जमीन जिसकी आराजी संख्या 1803 में हो रहे कार्य को रुकवा देते हैं ।
जबकि उनकी जमीन 1805 में है और पैसों की अवैध रंगदारी मांग रहे हैं लगातार धमकियां दिलवा रहे है पीड़ित ने बताया कि रोहित यादव जो आजाद सहकारी समिति का सचिव है जो कि अवैध तरीकों से जमीन पर कब्जा करता रहता है प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करके पीड़ित ने बताया कि जब मैं अपनी जमीन पर कोई भी कार्य करने जाती हूं तो रोहित यादव पुत्र राज बहादुर यादव के लोग आकर मेरे काम को रुकवा देते हैं और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हैं पीड़ित परिवार बहुत ही डरा और सहमा सा है लगातार पीड़ित परिवार न्याय की गुहार शासन प्रशासन से लगा रहा है लेकिन मेरी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही!
बाइट:--- मोहम्मद फुरकान, पीड़ित!
बाइट:--- अजय कुमार सिन्हा,अधिवक्ता!
0 टिप्पणियाँ