Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Olympic Day 4:- इतिहास के पन्नो में अमर हो गई मनु भाकर , सरबजोत के साथ मिलकर भारत को दिलाया दूसरा मेडल

 Olympic Day 4:- इतिहास के पन्नो में अमर हो गई मनु भाकर , सरबजोत के साथ मिलकर भारत को दिलाया दूसरा मेडल



विनायक दीक्षित ,AB डिजीटल खेल डेस्क।मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक मे एक बार फिर भारतीय तिरंगा लहराया है । पूरे भारत देश की उम्मीदें लिए जब मनु-सरबजोत की जोड़ी पेरिस में उतरी तो दोनो ने निराश न किया , भारत को एक बार और जश्न मनाने का मौका दिया । 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच मे भारत🇮🇳 और कोरिया🇰🇷 के बीच आमना-सामना हुआ , जिसमे भारतीय जोड़ी ने 16-10 की स्कोरलाइन से बाजी मारी । इस जीत के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई है । ओलंपिक शुरू हुए 124 साल बीत गए , पर मनु जैसा कारनामा कोई न कर सका । 2016 रिओ ओलंपिक में भारत को केवल 2 मेडल से ही संतोष करना पड़ा था , पर पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन ही भारत ने 2 मेडल अपनी मुट्ठी में कर लिए है । मनु भाकर के पास एक और मेडल जीतने का मौका है , 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत की दावेदारी करते हुए नज़र आएंगी ।


हॉकी :-

 भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से रौंदा , 2 जीत 1 ड्रॉ के साथ अविजित भारतीय टीम*

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दाग कर भारत को दिलाई जीत , इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील किया । आयरलैंड के गोल करने की उम्मीदों को श्रीजेश ने ध्वस्त कर दिया । भारत को दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर मिला , इस मौके का फायदा उठाते हुए कप्तान हरमनप्रीत ने एक और गोल दाग कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी । आयरलैंड ने गोल के कई मौके बनाए , लेकिन वे श्रीजेश नाम की दीवार को भेद न पाए ।


तीरंदाजी :- 

20 सेंटीमीटर के अंतर से हारे धीरज , बेहतर प्रदर्शन के बावजूद पेरिस ओलंपिक में सफर खत्म

राउंड ऑफ 32 के मेंस सिंगल्स इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे धीरज ने लगातार 10 और 9 स्कोर किया , लेकिन उनके सामने कनाडा के एरिक पीटर्स ने भी कड़ी चुनती पेश की , उन्होंने ने भी लगातार छह बार 10 स्कोर किया , जिसके चलते मुकाबला शूट ऑफ में गया । शूट ऑफ में जो भी तीरंदाज सेंटर के करीब निशाना लगाता है उसे विजेता घोषित किया जाता है । इस शूट ऑफ में दोनो खिलाड़ियों ने 10 स्कोर किया लेकिन 20 सेंटीमीटर के मामूली अंतर से धीरज को हार मिली। भजन कौर ने राउंड ऑफ 32 में पोलैंड की आर्चर को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।


बॉक्सिंग :- 

प्रीति पवार और अमित पंघाल राउंड ऑफ 16 में हुए बाहर


बैडमिंटन :- 

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मेडल की उम्मीदें बढ़ाई , इंडोनेशिया को 21-13 , 21-13 के स्कोरलाइन से एकतरफा मैच हराया , जीत के साथ ग्रुप किया टॉप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ