Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Paris Olympic Day 1 : श्रीजेश नाम की दीवाल ने भारत को दिलाई जीत ; मनु भाकर मेडल से एक कदम दूर

 Paris Olympic Day 1 : श्रीजेश नाम की दीवाल ने भारत को दिलाई जीत , मनु भाकर मेडल से एक कदम दूर




AB डिजीटल डेस्क ---हॉकी:- पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने जीत से की शुरुआत । अपने पहले ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया । भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई गोलकीपर श्रीजेश ने जिन्होंने तीसरे क्वार्टर में लगातार 4 पेनल्टी कार्नर का बचाव किया । पहले क्वार्टर में एक गोल से पीछे चल रही भारतीय टीम ने वापसी करते हुए मैच जीत कर पदक की उम्मीदें बढ़ा दी है । भारतीय टीम के लिए मनदीप सिंह, विवेक सागर और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल स्कोर किए ।


Shooting :- मनु भाकर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई , पेरिस ओलंपिक में आज भारत को मिल सकता है अपना पहला मेडल*

भारतीय शूटर मनु भाकर आज 3:30 बजे 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल राउंड में नजर आएंगी । आज पूरे देश की नज़रे उन पर होंगी जब वह भारत को पहला मेडल दिलाने के लिए उतरेंगी । क्वालिफिकेशन राउंड में भाकर ने 580 का कुल स्कोर हासिल किया और तीसरे स्थान पर रहीं । 


Badminton :- सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मेज़बान फ्रांस को एकतरफा मैच में हराया ; लक्ष्य सेन ने भी जीत से की शुरुआत*

सात्विक-चिराग ने अपने पेरिस ओलंपिक अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। अपने पहले ग्रुप मैच में मेज़बान फ्रांस को 46 मिनट के अंदर 21-17, 21-14 के स्कोर से एकतरफा मैच हराया , इस जीत के साथ सात्विक-चिराग ने मेडल की उम्मीदों को और प्रबल कर दिया है।

लक्ष्य सेन ने भी पुरुष सिंगल्स इवेंट के ग्रुप मैच में एकतरफा जीत के साथ शुरुआत की । ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को 21-8 , 22-20 से पराजित किया । अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो अपना पहला मैच हार गईं। कोरिया की जोड़ी ने भारत को 46 मिनट के अंदर 21-18, 21-10 के स्कोर से हराया । 


Boxing :- प्रीति पवार ने जीता अपना पहला मुकाबला , राउंड ऑफ 32 के लिए क्वालीफाई*

प्रीति पवार ने वियतनाम की किम को सर्वसम्मत निर्णय से हराया ।

पहले राउंड में पीछे चल रही भारतीय मुक्केबाज प्रीति ने अगले दो राउंड में शानदार वापसी करते हुए अपने ओलंपिक डेब्यू में जीत हासिल की। अब अगले मैच में प्रीति पवार का सामना कोलंबिया के येनी एरियास से होगा, जो की विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है ।


Table Tennis :- हरमीत देसाई ने जीता एकतरफा मैच , राउंड ऑफ 64 के लिए क्वालीफाई*

हरमीत देसाई ने पुरुष सिंगल टेबल टेनिस टूर्नामेंट के प्रारंभिक दौर में जॉर्डन के ज़ैद अबो यमन को 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 के स्कोरलाइन से मैच हराया। हरमीत पुरुष एकल स्पर्धा के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं। राउंड ऑफ 64 में उनका मुकाबला विश्व रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज़ मेज़बान फ्रांस के फेलिक्स लेब्रून से होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ