Hot Posts

6/recent/ticker-posts

100 ग्राम के चलते 140 करोड़ भारतीयों का टूटा सपना , फाइनल से डिसक्वालिफाई हुई विनेश फोगाट

 100 ग्राम के चलते 140 करोड़ भारतीयों का टूटा सपना , फाइनल से डिसक्वालिफाई हुई विनेश फोगाट



विनायक दीक्षित, AB डिजीटल खेल डेस्क।संसद भवन से लेकर पेरिस तक कोहराम मच गया जब ये खबर आई कि विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया है । ओलंपिक इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया था जब भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी फाइनल में शिरकत करने वाली थीं , पर 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों पर 100 ग्राम भारी पड़ गए । विनेश फोगाट जो की 50 किलो वर्ग में आज भारत को गोल्ड दिलाने के इरादे से उतरने वाली थी , पर सहयोग स्टाफ की लापरवाही के कारण विनेश के हाथ से मेडल छूट गया ।

आखिर क्यों बाहर हुई विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरी थी । 6 अगस्त को नियम अनुसार सारे खिलाड़ियों का वजन नापा जाता है , जिसमे विनेश 49.9 किग्रा के साथ विश्व रैंकिंग में नंबर 1 *🇯🇵जापान की यूई सुसाकी* के सामने मैदान में उतरती है । जापान की यूई सुसाकी 82 मैच जीत कर अविजित थीं । मुकाबले में विनेश 2 पॉइंट से पीछे चल रही थी , पर उन्होंने मैच के आखिरी 10 सेकंड में पलटवार कर के 3-2 के स्कोर से क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल मैच में यूरोपियन चैंपियन *ओकसाना लिविच🇺🇦* और सेमीफाइनल मैच में *क्यूबा🇨🇺 की गुजमान* को हराकर विनेश ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की । यह तीन मैच खत्म होने के बाद ,6 अगस्त की रात को जब विनेश का वजन नापा गया तो सहयोगी स्टाफ की गलत डाइट के चलते उनका वजन 52.7 किग्रा तक पहुंच गया था । हालाकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब खिलाड़ी का वजन मैच के दौरान बढ़ा हो । 2019 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में *रवि दहिया* का 5 किग्रा वजन बढ़ा था , लेकिन मैच की सुबह तक उन्होंने ने यह 5 किग्रा वजन कम करके 57 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था । मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा ली गई डाइट के चलते उनका वजन बढ़ना एक आम बात है , पर उस बड़े हुए वजन को निर्धारित समय तक न घटा पाना भारतीय सहयोगी स्टाफ की बड़ी लापरवाही है । विनेश ने पूरी रात बहुत कोशिशें की । उन्होंने खाना-पानी छोड़कर पूरी रात एक्सरसाइज की , अपने बाल तक कटा दिए , पर डिहाइड्रेशन के चलते उनकी तबियत बिगड़ गई जिस कारण वह और वजन कम नहीं कर पाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । जब सुबह 7 अगस्त को उनका वजन नापा गया तो वह 100 ग्राम ओवरवेट थी जिसके चलते उन्हें आयोग कर दिया गया।


विपक्षी दलों का कहना विनेश के साथ हुई साजिश

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद सियासत गर्म हो गई । विपक्षी पार्टियों का कहना है की इस घटनाक्रम में बहुत बड़ी साज़िश का हाथ है। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए । कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट धरने में बैठी थी , इस बात को जोड़ कर सोशल मीडिया में कई लोगो का कहना है की विनेश के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश हुई है । हालाकि विनेश ने भारतीय सरकार से पर्सनल कोच , पर्सनल फिजियो और पर्सनल न्यूट्रिशनिस्ट की मांग की थी । विनेश की इस मांग को भारतीय सरकार ने मंजूरी दी थी , जिसके चलते विनेश अपने व्यक्तिगत सहयोग स्टाफ के साथ पेरिस गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा की *"विनेश आप चैंपियन है , हम सब आपके साथ है"*। प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष पी.टी उषा से सभी विकल्पों पर काम करने के लिए कहा है जिससे विनेश को आयोग करने का फैसला वापस हो जाए । हालाकि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के प्रमुख का कहना है कि *"हमे नियमों का सम्मान करना होगा । विनेश के साथ जो हुआ , मुझे उसका दुख है  पर नियम सबके लिए बराबर है"।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ