वाल्मीकि समाज की भाजपा सरकार में क्यों हो रही है उपेक्षा :रवि शंकर हवेलकर
AB डिजिटल डेस्क, कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता,राष्ट्रीय अध्यक्ष वंचित समाज लोक कल्याण महा समिति एवं पूर्व सदस्य प्रधानमंत्रीआदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्तर प्रदेश सरकार एवं भाजपा संगठन में हो रही वाल्मीकि समाज की अपेक्षा पर अपनी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि विगत 03 वर्षों से शासन के सदस्य के रूप में (हवेलकर) ने लगातार वाल्मीकि समाज की समस्याओं उनके ज्वलंत मुद्दों को उठाने का कार्य किया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सुरेश खन्ना जी व अन्य मंत्री गणों से वाल्मीकि समाज की गंभीर समस्याओ से अवगत कराया है। फिर चाहे वह रिजर्वेशन में वर्गीकरण को लागू कराए जाने, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट सहित राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की शिफारिसे लागू किए जाने का आग्रह लगातार कई बड़े मंचों से समाधान हेतु अवगत कराया है। इस वर्ग की प्रमुख मांगे रही है सफाई कर्मचारी यूपी बोर्ड बने लगभग 2 साल हो रहा है परंतु आउटसोर्सिंग ठेका सफाई कर्मचारियों का सम्मानजनक वेतनमान 25000 अब तक तय नहीं किया गया 9000 में किस तरह से जीविका चला रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ