समाज से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, खुलासों के लिए मीडिया जगत में सबसे विश्वसनीय और तेजी से उभरता नाम है अभिकथन . हम देश के आम जन की सोच-समझ व संवेदना को बेबाक तरीके से बयान करते हैं। अभिकथन एक साप्ताहिक समाचार अख़बार पत्र जो कि भारत के समाचार पत्रों के पंजीयन के कार्यलय भारत सरकार के द्वारा (RNI. No.UPHIN/2015/6555) पंजीकृत हैं । हमारा उद्धेश्य देश की जनता की समस्याओं पर विचार विमर्श करना, जनता को जागरूक करना एवं स्वच्छ एवं पारदर्शी समाज का निर्माण करना है। इस मुहिम में आपका सहयोग अपेक्षित है।
Social Plugin